Free Ration: मुफ्त सरकारी राशन बंद किए जाने पर राहुल गांधी बोले- गरीब जनता अब दो वक्त की रोटी के लिए तरसेगी
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में मुफ्त सरकारी राशन बंद किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि बड़े-बड़े पोस्टर एक बार फिर चुनावी जुमले साबित हुए.
Rahul Gandhi Slams Modi Govt: उत्तर प्रदेश में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को अगले महीने से सरकारी राशन की दुकानों से 2 रुपये प्रति किलो गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो चावल खरीदना पड़ेगा. अंत्योदय (Antyodaya) और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन (Free Ration) बंद किए जाने पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''बेतहाशा महंगाई से जूझती मध्यम वर्ग की जनता तो कटौती करके जैसे-तैसे जी रही है लेकिन गरीब जनता अब दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसेगी. 'मुफ्त राशन' और 'धन्यवाद मोदी जी' के बड़े-बड़े पोस्टर एक बार फिर सिर्फ चुनावी जुमले साबित हुए. मित्रों की सरकार को देश की जनता की कोई फिक्र नहीं है.''
जून में बचा नमक, चना और तेल बांटा जा रहा
उत्तर प्रदेश सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत मुफ्त राशन की योजना चला रही थी. कोरोना काल में यह योजना शुरू की गई थी, जो जून तक चली. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. सितंबर शुरू होते ही फैसला अमल में आ जाएगा. इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों की ओर से कोटेदारों को पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिनमें मुफ्त राशन को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
हालांकि, कहा जा रहा है कि मुफ्त राशन योजना वाला जून महीने का जो आयोडीन नमक, साबुक चना और रिफाइंड तेल बच गया है, उसे इस महीने बांटा जाएगा. अब तक इस योजना के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को 5 किलो राशन और अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन सरकार की ओर से मुफ्त दिया जा रहा था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभियान चला रही है और महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है.
ये भी पढ़ें-