Bharat Jodo Yatra: पीएम मोदी ने बताया था 'वनवासी', अब राहुल गांधी ने समझाया 'आदिवासी' का मतलब
Congress News: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र में रविवार (20 नवंबर0 को अंतिम दिन है. इसके बाद यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी को वनवासी बोलने पर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र में कहा कि आदिवासी भारत के असली मालिक हैं.
राहुल गांधी ने बुलढाणा जिले में आदिवासी महिला वर्कर्स सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा, ''कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का प्रयोग किया, इन दोनों शब्दों का मतलब बिल्कुल अलग है. आदिवासी शब्द कहता है कि आप हिंदुस्तान के असली मालिक हैं और वनवासी शब्द कहता है कि आप सभी जंगल में रहते हैं.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के आदिवासियों को अधिकार देने वाले कानून को केंद्र सरकार ने कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, भूमि अधिकार, पंचायत राज अधिनियम और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कानूनों कमजोर कर रही है. साथ ही दावा किया कि सरकार आने पर हम इस कानून को मजबूत करेंगे.
पीएम मोदी पर लगाया यह आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों की जमीन लेकर अपने व्यापारी दोस्तों को देना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''आप आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को नहीं समझ रहे तो देश को नहीं समझ पाएंगे.''
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री जी ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का प्रयोग किया, इन दोनों शब्दों का मतलब बिल्कुल अलग है।
— Congress (@INCIndia) November 20, 2022
आदिवासी शब्द कहता है कि आप हिन्दुस्तान के असली मालिक हैं और वनवासी शब्द कहता है कि आप सभी जंगल में रहते हैं : श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/4Rj8S4IWba
भारत जोड़ो यात्रा क्या है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र चरण के अंतिम दिन रविवार (20 नवंबर) को बुलढाणा जिले से आगे बढ़ी. यहां से यह पदयात्रा रविवार रात को मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इसने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra से पहले राजस्थान में सावरकर पर गरमाई राजनीति, राहुल गांधी पर बलिदानियों के अपमान का आरोप