'अग्निवीर शहीद हो जाए तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा', राहुल गांधी किसान, मजदूर, सेना का जिक्र कर बिहार में क्या बोले?
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया.
!['अग्निवीर शहीद हो जाए तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा', राहुल गांधी किसान, मजदूर, सेना का जिक्र कर बिहार में क्या बोले? Rahul Gandhi Slams PM Modi BJP Over Farmer Protest Agniveer scheme Hatred Bharat Jodo Nyay Yatra in Bihar 'अग्निवीर शहीद हो जाए तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा', राहुल गांधी किसान, मजदूर, सेना का जिक्र कर बिहार में क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/81abb35e45f0bd0c3e0e8467920606221708079314110528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नफरत का कारण डर है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में अन्याय हो रहा है.
बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहनिया में कहा, ''देश में नफरत के मौहाल का क्या कारण है? मैंने युवाओं, मजदूरों और किसानों सहित सबसे पूछा तो सभी ने कहा कि नफरत का कारण डर है. डर का कारण अन्याय है. इस देश के हर कोने में अन्याय होता है.आर्थिक अन्याय, सामाजिक अन्याय, यूवाओं के खिलाफ अन्याय और किसानों के खिलाफ अन्याय सहित सभी के साथ अन्याय हो रहा है.''
अग्निवीर योजना को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ''केंद्र ने सेना में दो श्रेणियां बनाई हैं. एक अग्निवीर और एक अन्य. यदि कोई अग्निवीर घायल हो जाए या शहीद हो जाए तो उसे न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही आवश्यक मुआवजा. यह भेदभाव क्यों. उन्होंने सेना में दो श्रेणियां क्यों बनाई हैं?’’
#WATCH | Mohania, Bihar | Congress MP Rahul Gandhi says, "What is the reason behind the atmosphere of hatred being created in the country? We asked the farmers, labourers, children and youth. All of them said that the reason is fear. The cause of this fear is injustice...Every… pic.twitter.com/8Fl239jM6W
— ANI (@ANI) February 16, 2024
उन्होंने आज ही रोहतास जिले में भी कहा, ‘‘मैं आपको एक उदाहरण दे रहा हूं. मान लीजिए कि चार युवाओं को अग्निवीर के रूप में चुना गया है. चार साल के बाद चार में से तीन युवाओं को घर वापस भेज दिया जाएगा और उनमें से केवल एक को आगे रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, बाकी तीन लोग क्या करेंगे... क्या वे पकौड़े बेचेंगे?’’
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी और 67 दिन में यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. फिर 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)