Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय यूपी में चल रही है. इस बीच यात्रा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो भीड़ से कह रहे हैं कि आपमें दम नहीं है.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रतापगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ''हाई कोर्ट में दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज से आने वाले कितने लोग हैं बताओ. चुप हो गए आपमें दम नहीं है. 650 जज हैं. आपकी 73 फीसदी आबादी है. 73 फीसदी की आबादी में से सिर्फ 100 जज आते हैं. ये भी अलग-अलग कोर्ट में छोटे-छोटे जज है.''


उन्होंने आगे कहा, ''आप लोग बताओ कि ब्यूरोक्रेट्स में आपके कितने लोग हैं? 90 लोग हिंदुस्तान की सरकार को चलाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पास 90 लोग बैठे हैं. ये 90 लोग तय करते हैं कि बजट कैसे बंटेगा. पीएम मोदी सिर्फ भाषण और नफरत फैलाना जानते हैं.'' 


राहुल गांधी ने क्या कहा? 
राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, ''90 अफसर तय करते हैं कि रक्षा में कितना पैसा जाएगा. अग्निवीर योजना होगी या नही?" इस दौरान भीड़ में से कोई कहता है कि नहीं होगी तो इसपर राहुल गांधी कहते हैं, '' कुछ फर्क नहीं पड़ता. आपमें दम नहीं है क्योंकि ये हो रहा है.'' उन्होंने बताया कि 90 में से ओबीसी और दलित समाज से 3-3 अफसर आते हैं.  इन लोगों से कहा जाता है कि चुप हो जाओ. 


उन्होंने बताया कि यात्रा में किसान, युवा, गरीब और छोटे व्यापारी हमारे पास आए और उन्होंने अपने दिल की बात मुझे बताई. किसी ने महंगाई की बात की तो किसी ने बेरोजगारी की बात की तो किसी ने जीएसटी की शिकायत की.


बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और मुंबई में समाप्त होगी. 


ये भी पढ़ें- Sandeshkhali: ‘हाई कोर्ट जाइए, जरूरत पड़ी तो बनाएंगे स्पेशल बेंच’, संदेशखाली को मणिपुर बताया तो सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार