Rahul Gandhi On Manipur Violence: सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार (12 अगस्त) को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे और एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा सांसद ने मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मणिपुर में जो अनुभव किया, वह पहले कभी नहीं देखा.


मीडिया को संबोधित करते राहुल गांधी ने मणिपुर की महिलाओं के साथ हुई मुलाकातों का जिक्र किया और उनके साथ हुई दुखद घटना के बारे में बताया. उन्होंने एक ऐसी मां की कहानी सुनाई, जिसने अपने बेटे को खो दिया था और उसके पास उसे याद करने के लिए केवल उसकी एक तस्वीर बची थी. राहुल ने एक अन्य महिला के बारे में बात की जो अपने साथ हुए दर्दनाक हादसे को याद नहीं कर सकी और बेहोश हो गई.


'मणिपुर पर 2 मिनट भी नहीं बोले पीएम'
कांग्रेस सांसद ने कहा, "वहां हर जगह खून है, हर जगह हत्याएं हो रही है और हर जगह बलात्कार हो रहे हैं. मणिपुर में ऐसे ही हालात हैं. प्रधानमंत्री ने संसद में 2 घंटे, 13 मिनट तक बात की, लेकिन वह मणिपुर पर 2 मिनट भी नहीं बोले. उन्होंने (पीएम) हंसी उड़ाई, मजाक किया. उनके कैबिनेट मंत्री हंसे और मजाक किया.''


'लोगों को हो रही है परेशानी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर में हजारों लोगों को परेशानी हुई है. किसी का घर जला दिया गया है, किसी की बहन के साथ बलात्कार किया गया है. किसी के भाई की तो किसी के माता-पिता की हत्या कर दी गई है. यह ऐसा है जैसे किसी ने पूरे मणिपुर में मिट्टी का तेल का छिड़ककर आग लगा दी हो..."


'कैबिनेट मंत्रियों ने की मौज मस्ती'
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा न होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, "संसद में बहस के दौरान पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्रियों ने 'खूब मौज-मस्ती' की. प्रधानमंत्री 2 घंटे 13 मिनट तक बोले. उन्होंने कांग्रेस, मेरे और भारत गठबंधन पर बात की. वह केवल 2 मिनट के लिए मणिपुर पर बोले."


मणिपुर को एकजुट करने की जताई प्रतिबद्धता
राहुल गांधी ने मणिपुर को फिर से एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि बीजेपी सोचती है कि उन्होंने मणिपुर को नष्ट कर दिया है. बीजेपी और आरएसएस ये नहीं समझते कि परिवार क्या होता है? वे यह नहीं समझते कि जितना अधिक वे आपको और मुझे अलग करने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही करीब आएंगे.


वायनाड की जनता का जताया आभार
राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों का आभार भी जताया और कहा कि उन्हें लगता है कि अगर हम राहुल को अयोग्य घोषित कर देंगे तो वायनाड के साथ उनके रिश्ते खराब हो जाएंगे. अगर आप राहुल गांधी को अयोग्य ठहराते हैं तो वायनाड के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- ABP CVoter Survey: राहुल गांधी की सांसदी बहाली से विपक्षी गठबंधन INDIA को फायदा मिलेगा? सर्वे में आया चैंकाने वाला नतीजा