Rahul Gandhi Attacks PM Modi: 'फकीर का जादू...', राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर किया वार
Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स के जरिये अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी पर निशाना साध रहे हैं.
![Rahul Gandhi Attacks PM Modi: 'फकीर का जादू...', राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर किया वार Rahul Gandhi Slams PM Narendra Modi Through Video MITR KAAL Ep 1 Adani ki Udaan The Airport Saga Over alleged Modi Adani Row Rahul Gandhi Attacks PM Modi: 'फकीर का जादू...', राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर किया वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/2bc904685715b6211491eb82c0dc13bb1676904198027330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Video Attack on PM Narendra Modi Over Adani Row: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार (20 फरवरी) को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर वीडियो हमला किया. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया खातों से 'मित्र काल' (MITR KAAL – Ep 1: Adani ki 'Udaan', The Airport Saga) शीर्षक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी आधारित वीडियो जारी किया. ट्विटर पर वीडियो की एक क्लिप साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ''‘फकीर’ का जादू - झोले से एयरपोर्ट निकाला, अडानी के कब्जे में डाला!''
अपने पांच मिनट के वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, ''पार्लियामेंट हाउस में मैंने नरेंद्र मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते के बारे में सच्चाई बोली, हिदुस्तान के धन को किस प्रकार लूटा जा रहा है, ये सच्चाई पार्लियामेंट के रिकॉर्ड से मिटा दी गई. बिना एक्सपीरिएंस के कोई भी बिजनेस शुरू करना और उस बिजनेस में देश के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट उठा लेना, प्रधानमंत्री जी ये जादू सिर्फ अडानी जी के लिए है?''
राहुल गांधी का ट्वीट
‘फ़क़ीर’ का जादू - झोले से एयरपोर्ट निकाला, अडानी के कब्ज़े में डाला!https://t.co/zuRqi2WJ0g pic.twitter.com/k3IpSFXHjv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2023
पीएम पर अडानी को हवाईअड्डों का कॉन्ट्रैक्ट देने का लगाया आरोप
वीडियो के जरिये पीएम मोदी पर आरोप लगाया गया, ''नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत छह हवाई अड्डों को प्राइवेटाइज करने के प्रस्ताव को इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया.
फरवरी 2019 में सरकार के नजदीकी अडानी समूह को पीपीपी मॉडल के तहत लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, जयपुर, अहमदाबाद, मैंगलोर और गुवाहाटी में छह हवाईअड्डों के विकास, संचालन और रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया.''
इसमें कहा गया कि ध्यान देने वाली बात इसलिए है क्योंकि अडानी समूह के पास हवाईअड्डों के संचालन या प्रबंधन का कोई पिछला अनुभव था ही नहीं.
कहानी मित्र-काल के कब्जेराज की है, बोले राहुल
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ''ये कहानी मित्र-काल के कब्जेराज की है. एयरपोर्ट पर कब्जा, पोर्ट पर कब्जा, रोड पर कब्जा, डिफेंस फोर्सेज पर कब्जा, मीडिया पर कब्जा, कोयले पर कब्जा, बिजली पर कब्ज और पूरी तरह भारत सरकार पर कब्जा.'' राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को किस प्रकार लूटा जा रहा है, उसके बारे में सबूत देकर उन्होंने सच्चाई बोली. संसद की कार्यवाही से भाषण के अंश हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ''मेरे टिप्पणियां हटा दी गईं.'' राहुल ने कहा कि इस बारे में मीडिया में कुछ नहीं आया. उन्होंने कहा, '' जो सवाल मैं प्रधानमंत्री जी से पूछे, सबूत देकर पूछे, उनका जवाब नरेंद्र मोदी जी ने नहीं दिया.'' इसके अलावा भी राहुल ने कई बातें कहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)