Rahul Gandhi On No Confidence Motion: संसद का मानसून का सत्र चल रहा है. मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण ने बुधवार (9 अगस्त) को माहौल गरम कर दिया. उन्होंने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए.


क्या बोले राहुल गांधी?


अपनी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सदन में पहली बार राहुल गांधी को बोलने का अवसर मिला था. संसद में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. उसी पर संसद के दोनों सदनों में बहस चल रही है. लोकसभा में राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत बहुत शांत और धीरे-धीरे सोच समझकर बोलने से की थी. उन्होंने अपनी सदस्यता बहाली के लिए लोकसभा स्पीकर के प्रति आभार भी प्रकट किया.


'मणिपुर में हुई भारत माता की हत्या'


अपनी पदयात्रा का विवरण सुनाने के बाद जैसे ही राहुल गांधी मणिपुर के मुद्दे पर आए, सदन में भीषण हंगामा शुरू हो गया. राहुल ने मणिपुर दौरे के अपने अनुभव सुनाने के बाद सीधे पीएम मोदी पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि “मणिपुर में भारत मां की हत्या कर दी गई”. इसके लिए उन्होंने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.


'पीएम मोदी ने मणिपुर के दो हिस्से कर दिए'


राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी की नजर में मणिपुर भारत का हिस्सा ही नहीं है. इसीलिए वह वहां नहीं गए. इतना ही नहीं, उन्होंने मणिपुर के भी दो हिस्से कर दिए. मोदी जी नफरत और हिंसा फैलाते हैं. मणिपुर और नूंह ये दो ताजा उदाहरण हैं. आप हर जगह केरोसिन छिड़कने का काम करते हैं.'' राहुल गांधी सदन में हो रहे भीषण हंगामे के बीच और आक्रामक अंदाज में बोलने लगे. उन्होंने यहां तक कहा कि “आप मणिपुर के हत्यारे हो.”


'सिर्फ अमित शाह और अडाणी की सुनते है मोदी जी'


राहुल गांधी ने तंज कसा कि जिस तरह रावण सिर्फ मेघनाद और कुंभकर्ण की सुनता था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सिर्फ अमित शाह और अडाणी की सुनते हैं. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.


स्पीकर ने कई बार टोका, नहीं रुके राहुल


जिस समय राहुल गांधी ये सब बातें सदन में बोल रहे थे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल न करें. अध्यक्ष ने वेल में आने वाले पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ सत्तापक्ष के मंत्रियों को भी कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह आप लोग सदन को नहीं चलने देंगे. टोकने के बावजूद राहुल गांधी अपनी बात को खत्म करने के बाद ही बैठे.


गुस्साए किरेन रिजिजू ने क्या कहा?


राहुल गांधी जब मणिपुर के बंटवारे और उसकी हत्या की बात कर रहे थे तो सत्ता पक्ष की ओर से पूर्वोत्तर राज्य से ही आने वाले सांसद किरेन रिजिजू ने उन पर पलटवार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले करीब साठ सालों से कांग्रेस सत्तासीन रही. उसी के कारण आज मणिपुर जल रहा है. कांग्रेस की नीतियों के कारण ही वहां का माहौल इतना खराब हो चुका है. इस दौरान स्मृति ईरानी भी गुस्से से तमतमा उठी थीं.


ये भी पढ़ेंः Flying Kiss Row: बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर लगाया फ्लाइंग किस का आरोप, पत्र लिखकर की शिकायत, पढ़ें - क्या है महिला MPs का दावा