नई दिल्ली: केरल में हुए गौवध में अब एक नया मोड़ आ गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्टिटर पर कुछ तस्वीरें जारी करके कहा है कि केरल में गाय काटने वाले वीडियो में जो शख्स वहां मौजूद लोगों की अगुवाई करता दिख रहा है, उसकी कई तस्वीरें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मौजूद हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने इस गौवध की कड़ी शब्दों में निंदा की है.


केरल के कन्नूर में एक वीडियो का रिश्ता राहुल गांधी से जोड़ते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्टिटर पर कुछ तस्वीरें जारी हैं. बग्गा का दावा है कि गाय काटते वक्त वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसकी कई तस्वीरें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी है.


 


बीजेपी ने कहा है, ‘’कांग्रेस ने खाली ये गाय नहीं काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती दी है, 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया है.’’ बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा है, ‘’केरल में हुई घटना बर्बरतापूर्ण है. मैं और कांग्रेस पार्टी इसे कभी सही नहीं मान सकते. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.’’

 



गौरतलब है कि इस वीडियो को सबसे पहले केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने अपलोड किया जिसको बाद में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने शेयर किया है. बीजेपी के मुताबिक गौवध का ये काम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है, लेकिन कांग्रेस की राय कुछ और है.


कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है, ‘’अभी तक पहले हमें ये प्रमाणित करना है कि जिसका वीडियो चलाया जा रहा है वो कांग्रेस से संबंधित भी है की नहीं. मैं बिल्कुल भी नहीं मानता बीजेपी के कहने पर कि कोई भी कांग्रेस के व्यक्ति को नाम कर दें. किसी के ऊपर उंगली उठा दें.  जबतक ये बात प्रमाणित नहीं होती, इस बात को आगे नहीं ले जाया जा सकता.’’


एबीपी न्यूज़ भी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि गोवध यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है, लेकिन शक की सुई उनकी तरफ है, क्योंकि गौवध के समय एक शख्स के हाथ में यूथ कांग्रेस का झंडा दिख रहा है और यूथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पशु बाज़ारों में कत्ल के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका केरल में विरोध हो रहा है.