लोगों का ध्यान खींचने की बीमारी से पीड़ित हैं राहुल गांधी: बीजेपी
नई दिल्ली: बीजेपी ने राहुल गांधी के टिप्पणी पर आपत्ती जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं. इस पर आपत्ती जताते हुए बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ध्यान आकृष्ट करने के विकार से पीडित हैं.
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एजेंराजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सहमत हैं कि पाकिस्तान धर्म के आधार पर भारत को बांटने की कोशिश कर रहा है लेकिन गृह मंत्री और उनके बॉस प्रधानमंत्री मोदी भी वही कर रहे हैं.
बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल ध्यान आकृष्ट करने के विकार से पीडित हैं. यह एक शर्मनाक बयान है. वह अच्छी टीआरपी के लिए ऐसा करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि पूरा देश और विश्व समुदाय आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ है, राहुल की टिप्पणी इस्लामाबाद में सत्तारूढ लोगों को बढ़ावा देगी.
श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस को छोड़कर कोई अन्य पार्टी धार्मिक आधार पर देश को बांटना नहीं जानती. 1984 के सिख विरोधी दंगे इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों का है, यह अंतर है.’’
गृह मंत्री सिंह ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रच रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा. हमें 1947 में धार्मिक आधार पर बांटा गया था. हम उसे भूल नहीं पाये हैं.’’