बेरोजगारी से बढ़ीं आत्महत्याओं पर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- इस आपातकाल के लिए केंद्र जिम्मेदार
Rahul Gandhi on Unemployment: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में बेरोजगारी के कारण कईं लोगों ने अपनी जान दे दी है.
![बेरोजगारी से बढ़ीं आत्महत्याओं पर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- इस आपातकाल के लिए केंद्र जिम्मेदार Rahul Gandhi surrounded the Modi government on the suicides due to unemployment, said- Center is responsible for this emergency बेरोजगारी से बढ़ीं आत्महत्याओं पर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- इस आपातकाल के लिए केंद्र जिम्मेदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/30071156/rahul-gandhi-2-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi on Unemployment: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि बढ़ रही बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार है. राहुल ने रोजगार ने मिलने पर आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोले हुए कहा, ' बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है.
ट्वीट के अलावा राहुल ने एक आर्टिकल भी शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली.’
राज्यसभा में दिया गया था आंकड़ा का हवाला
दरअसल बुधवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में बेरोजगारी के कारण कईं लोगों ने अपनी जान दे दी है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इन सालों में दिवालिया होने और कर्ज में डूब जाने के कारण अपनी जान दे देने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है. '
2020 में 3,548 लोगों ने दी जान
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि साल 2020 में रोजगार ना मिलने के कारण 3,548 लोगों ने अपना जान दे दी. वहीं साल 2018 से 2020 के बीच 16,000 से ज्यादा लोगों ने दिवालियाया कर्ज में होने के कारण आत्महत्या कर ली. जबकि इसी सालों में बेरोजगारी के कारण 9,140 लोगों ने अपनी जान ले ली.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)