Rahul Gandhi on Unemployment: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते दिख रहे हैं. उन्होंने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं, लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है.'


राहुल ने मीडिया की एक खबर को साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि देश में 3.03 करोड़ युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है. खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया 'ये आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है.'


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक मीडिया हाउस की खबर के एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक छात्र को बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते देखा जा सकता था. 


UP Election: अखिलेश बोले- BJP के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी


फिलहाल राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को घेरते दिखाई दिए हैं. हाल ही में वह पेगासस स्पाईवेयर से संबंधित अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते दिखाई दिए थे. राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर देशद्रोह करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था. फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. ये देशद्रोह है.’’


UP Assembly Elections 2022: अखिलेश पर वार, BJP पर निशाना, असदुद्दीन ओवैसी बोले- सपा समझती है मुसलमान उसका कैदी है, आंख बंद कर वोट देगा