नई दिल्ली: फेसबुक डेटा लीक पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'नमो एप' के बहाने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने एक खबर का लिंक साझा करते हुए कहा कि जब कोई यूजर्स 'नमो एप' डाउनलोड कर साइन-अप करता है तो उस शख्स की सारी निजी जानकारी अमेरिकी कंपनी को चली जाती है. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को तकनीक की जानकारी नहीं है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ''हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं. मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.''
बीजेपी का जवाब
राहुल गांधी के इस मजाक उड़ाने पर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी को तकनीक की जानकारी नहीं है. बीजेपी का कहना है कि मोदी और राहुल गांधी में तुलना नहीं की जा सकती, इसलिए वो जनता में भ्रामक जानाकरी पेश कर रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल फ्रांस के एक हैकर एलियट एल्डरसन ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड करने वाले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी तीसरी पार्टी के साथ साझा की गई है.
इलियट एल्डरसन ने ट्विटर पर लिखा कि जब कोई यूजर नरेंद्र मोदी एप पर प्रोफाइल बनाता है, तब उसकी डिवाइस की जानकारी के साथ उसकी निजी जानकारी एक थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com के साथ शेयर की जाती है. यह कंपनी एक अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप से जुड़ी हुई है.
आपको बता दें कि हाल ही में कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक से निजी जानकारी चुरा लेने का मामला सामने आया था. इसके बाद से लगातार फेसबुक पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या हमारा और आपका डेटा फेसबुक पर सुरक्षित है? फेसबुक ने भी अपनी गलती मान ली है.
वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर 2019 में अपना चुनाव अभियान चलाने के लिए राजनीतिक डेटा विश्लेषक फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ काम करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लंबे समय से कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ काम कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा था, कानून मंत्री झूठी खबरें फैलाने में मग्न हैं.
और पढ़ें: डेटा लीक के आरोप के बीच जकरबर्ग ने कहा- भारत में चुनाव से पहले करेंगे डेटा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम