एक्सप्लोरर
राहुल गांधी ने निकोलस बर्न्स से बातचीत की, शुक्रवार को जारी होगा वीडियो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व विदेश उपमंत्री निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत की है और कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों पर चर्चा की है.

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट के चलते वैश्विक व्यवस्था के नए सिरे से आकार लेने की संभावना पर अमेरिका के पूर्व विदेश उपमंत्री निकोलस बर्न्स से बातचीत की है जिसका वीडियो शुक्रवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी होगा.
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘निकोलस बर्न्स से बातचीत की है कि कैसे कोरोना वायरस संकट वैश्विक व्यवस्था को नए सिरे से आकार दे रहा है. शुक्रवार सुबह 10 बजे मेरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़िए.’’
उन्होंने बर्न्स के साथ की गई बातचीत के कुछ अंश भी जारी किए हैं. पूर्व राजनयिक बर्न्स इन दिनों हारवर्ड कैनेडी स्कूल में प्रोफेसर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 संकट के असर एवं इससे निपटने के तरीकों को लेकर अलग अलग क्षेत्रों की हस्तियों के साथ संवाद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उद्योगपति राजीव बजाज से बातचीत की थी जिसमें बजाज ने लॉकडाउन को कठोर करार देते हुए कहा था कि इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से तो नहीं रुक पाया, लेकिन देश की जीडीपी औंधे मुंह गिर गई. राहुल गांधी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों से चर्चा कर चुके हैं. इस श्रृंखला में जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेक, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से भी बातचीत कर चुके हैं. ये भी पढ़ें दिल्ली में फिर टूटा कोरोना वायरस का रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत और नए केसTomorrow, Friday, 12th June, 10 AM onwards, join my conversation with Ambassador Nicholas Burns on how the Covid crisis is reshaping the world order, across all my social media platforms. pic.twitter.com/qIkWUbxxBg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion