नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलजी कार्यालय में धरने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 'अराजकता' से जनता परेशान हैं लेकिन मोदी ने 'अव्यवस्था' को सुलझाने पर ध्यान देने की बजाय आंखे मूंद ली हैं.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ' दिल्ली के मुख्यमंत्री उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठे हैं. बीजेपी मुख्यमंत्री कार्यालय में धरने पर बैठी है. दिल्ली के नौकरशाह संवाददाता सम्मेलन संबोधित कर रहे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में इस अराजकता और अव्यवस्था को सुलझाने के लिए पहल करने की बजाय आंखे मूंद ली हैं.




कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में जो नाटक चल रहा है उससे जनता परेशान है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "दिल्ली में जो हो रहा हो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.'