Rahul Gandhi on Railway Employee Death: दो ट्रेनों के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत, राहुल गांधी बोले- आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान हुए हादसे पर प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी आम लोग कब सुरक्षित होंगे. आप तो बस एक अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं.
Rahul Gandhi on Barauni shunting accident : बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग ऑपरेशन के दौरान इंजन और ट्रेन के एक डिब्बे के बीच फंसकर 35 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर घटना की तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये घटना भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और कम भर्तियों का परिणाम है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को safe करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.
बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दब जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. यह घटना शनिवार को हुई जब अमर कुमार राउत बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 15204) के इंजन को अलग कर रहे थे. शंटिंग ऑपरेशन के दौरान, ट्रेन चालक ने अचानक से इंजन को पीछे कर दिया, जिसके कारण कर्मचारी ट्रेन के एक डिब्बे और इंजन के बीच फंस गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में अमर बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी ट्रेन के इंजन और पावर कार के बीचा फंसा हुआ दिख रहा है.
घटना पर क्या बोले डीआरएम?
घटना के बाद सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए हैं. डीआरएम सोनपुर ने कहा "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो कार्यस्थल पर नहीं होनी चाहिए. हमने तुरंत मामले की अधिकारी स्तर की जांच के आदेश दिए. हमने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार भत्ता जारी कर दिया है और सेवा नियमों के तहत अमर के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाएंगे".