(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi ने महंगाई को लेकर साधा PM पर निशाना, कहा- मोदी जी के विकास की गाड़ी का ब्रेक फेल है
Rahul Gandhi Slams PM Modi: राहुल गांधी ने कहा, "महंगाई चरम पर है. व्यंग्य की बात नहीं है. काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.’’
Rahul Gandhi Slams PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पीएम मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि LPG के दाम बढ़ने से लाखों परिवार चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं.
खाना बनाने के लिए कर रहे हैं लकड़ी का उपयोग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Survey report) के आधार पर बताया गया है कि रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण 42 प्रतिशत परिवारों ने खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
पहले भी केंद्र पर साध चुके हैं निशाना
मालूम हो राहुल गांधी पहले भी मंहगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में उन्होंने देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई को लेकर कहा था, "दिवाली है. महंगाई चरम पर है. व्यंग्य की बात नहीं है. काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.’’ वहीं प्रियंका गांधी ने कहा था, "बीजेपी सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपए घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.’’
ये भी पढ़ें:
Mukesh Ambani के लंदन में बसने की खबर को रिलायंस ने बताया बेबुनियाद
5 Years of Demonetisation: नोटबंदी के 5 साल बाद भी बढ़ रहा कैश का इस्तेमाल, अब तक के उच्चतम स्तर पर