राहुल गांधी ने श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर रेलवे पर साधा निशाना, कहा- 'गुत्थी सुलझाइए'
श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर राहुल गांधी ने रेलवे पर निशाना साधा है.वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि इन मजदूरों के किराए का वहन पार्टी की प्रदेश इकाईयां करेंगी.
![राहुल गांधी ने श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर रेलवे पर साधा निशाना, कहा- 'गुत्थी सुलझाइए' Rahul gandhi targeted railways to collect rent from laborers राहुल गांधी ने श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर रेलवे पर साधा निशाना, कहा- 'गुत्थी सुलझाइए'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/14215314/rahul-gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घर लौट रहे श्रमिकों से किराया लिए जाने पर रेलवे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक गुत्थी है कि रेलवे एक तरफ ‘पीएम केयर्स’ कोष में 151 करोड़ रुपये दे रहा है और दूसरी तरफ प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूल रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से किराया वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपये का चंदा दे रहा है. जरा ये गुत्थी सुलझाइए.’’
एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।
जरा ये गुत्थी सुलझाइए! pic.twitter.com/qaN0k5NwpG — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2020
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाईयां करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने कामगारों की इस निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार-बार उठाया है. दुर्भाग्य से ना सरकार ने एक सुनी और ना ही रेल मंत्रालय ने. इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि हर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर जरूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी.
ये भी पढ़ें-
सेंसेक्स 1300 अंकों से ज्यादा टूटकर 32347 पर, निफ्टी 350 पॉइंट से ज्यादा गिरकर 9500 के नीचे
आप किसी भी ज़ोन में हों- रेड, ऑरेंज या ग्रीन, इन सेवाओं-गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)