राहुल गांधी ने RSS पर साधा निशाना, कहा- तमिलनाडु का भविष्य ये तय नहीं करेंगे, राज्य की जनता खुद करेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु का भविष्य बीजपी का पैतृक संगठन तय नहीं कर सकता. इसका फैसला राज्य की जनता व इसके युवा करेंगे.
तिरूपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजपी का पैतृक संगठन तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता. इसका फैसला राज्य की जनता व इसके युवा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 'भ्रम' है- राहुल गांधी
एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 'भ्रम' है और वह सोचते हैं कि वह तमिलनाडु सरकार को 'धमका' सकते हैं तो वह राज्य के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ' वह (मोदी) नहीं समझते हैं कि तमिलनाडु का भविष्य केवल तमिल लोग ही तय कर सकते हैं.
तमिलनाडु के भविष्य का फैसला इसके युवा करेंगे- राहुल गांधी
नागपुर के 'निक्करवाले' कभी भी राज्य का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं. तमिलनाडु के भविष्य का फैसला इसके युवा करेंगे.' उन्होंने कहा कि वह लोगों को सरकार बनाने में मदद करने के लिए तमिलनाडु में हैं जोकि तमिल लोगों के हितों की देखभाल कर सकेगी. राहुल गांधी ने कहा कि उनके तमिलनाडु के साथ 'घरेलू संबंध' हैं.
कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ' हम नरेंद्र मोदी को भारत की नींव बर्बाद करने की अनुमति नहीं देंगे.'
यह भी पढ़े.
WEF का ऑनलाइन दावोस शिखर सम्मेलन की हुई शुरूआत, 28 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
असम: हेमंत बिस्वा की दो टूक, बोले- मदरसों को खत्म करना सही, प्राइवेट मदरसों में लाएंगे आधुनिक शिक्षा