नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर जम्मू कश्मीर में बीजेपी पीडीपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे जवानों का खून बह रहा है और मोदी जी फैसला नहीं ले पा रहे हैं.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''पीडीपी कहती है पाकिस्तान से बात हो, रक्षा मंत्री कहती हैं पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी और पीडीपी के मौकापरस्त गठबंधन की वजह से हमारे जवानों का खून बह रहा है. मोदी जी फैसला नहीं ले पा रहे हैं.''


 


रक्षा मंत्री ने कहा था- पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी
सुंजवां हमले के बाद कल जम्मू कश्मीर के दौरे पर गईं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को बार-बार बताया जाता है, सबूत दिए जाते हैं कि हमलों के पीछे उसी का हाथ है, लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता. इंटेलीजेंस इनपुट से पता चला है कि आतंकियों सीमा पार बैठ हेंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे. एनआईए सबूतों की जांच करेगी.''


महबूबा मुफ्ती ने कहा- आज बातचीत के अलावा कोई रास्ता नहीं है
सोमवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में पाकिस्तान से बातचीत की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हमने पाकिस्तान से कई लड़ाइयां लड़ीं और जीतीं लेकिन आज बातचीत के अलावा कोई रास्ता नहीं है. कब तक हमारे जवान और नागरिक मरते रहेंगे.