Rahul Gandhi On Ladakh: लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण (Chinese Construction) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘चीन भविष्य में कार्रवाई करने के लिए नींव बना रहा है, इसकी अनदेखी कर सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है.’


बता दें कि राहुल गांधी से पहले अमेरिका (America) के जनरल ने लद्दाख सीमा (Ladakh Border) पर चल रही चीनी निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था. अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ( Charles A. Flynn) ने लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को इसे चीन का ‘अस्थिर करने का प्रयास और संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला व्यहवार’ बताया था. अमेरिकी जनरल हिमालयी क्षेत्र में चीन की तरफ से निर्माण कार्य किए जाने पर बात कर रहे थे.






अमेरिकी जनरल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (चीनी सेना की) पश्चिमी थिएटर कमान में जो कुछ बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है, वह चिंताजनक है.’’ चीनी सेना की पश्चिमी थिएटर कमान भारत की सीमा से लगी है. उन्होंने कहा कि चीन का ‘‘अस्थिर करने वाला और दबाव बनाने वाला’’ व्‍यवहार उसकी मदद नहीं करने जा रहा है.


अमेरिकी जनरल ने कहा था कि चीन लगातार अंदर की ओर सड़क बनाना बढ़ाता जा रहा है. यह अस्थिर करने वाला और नुकसानदायक व्यहवार है. इस क्षेत्र में इससे कोई मदद नहीं मिलेगी. वहीं अब राहुल गांधी के बयान ने एक बार फिर लद्दाख में चीन के निर्माण पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.


पुल का निर्माण कर रहा है चीन


पिछले महीने, यह सामने आया कि चीन पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पैंगोंग झील के आसपास अपने कब्जे वाले क्षेत्र में एक अन्य पुल का निर्माण कर रहा है और वह ऐसा कदम इसलिए उठा रहा है ताकि सेना को इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को जल्दी से जुटाने में मदद मिल सके.


चीन भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में सड़कें और रिहायशी इलाके जैसे अन्य बुनियादी ढांचे भी स्थापित करता रहा है. चीन का हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों जैसे वियतनाम और जापान के साथ समुद्री सीमा विवाद है.


ये भी पढ़ें- India China Relations: टॉप यूएस जनरल ने कहा- लद्दाख सीमा के पास चीनी गतिविधियां 'आंख खोलने' वाली


ये भी पढ़ें- Moose Wala Murder का पाकिस्तान से जुड़ा तार, खालिस्तानी आतंकी रिंदा ने ISI के इशारे पर रची थी कत्ल की साजिश