नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘चौतरफा महंगाई की मार’ के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. प्याज एवं बीज की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण किसानों के परेशान होने का दावा करने वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने ट्वीट किया.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘एक तरफ़ किसान पर दोहरी मार- महंगे बीज और कम दाम पर उपज की ख़रीद. दूसरी तरफ़ उपभोक्ता पर चारों तरफ़ से महंगाई की मार. ज़िम्मेदार सिर्फ़ मोदी सरकार!’’
इसके साथ ही, राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के अपने घर लौटने में आई दिक्कत से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने कहा, ‘‘जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-उत्तर प्रदेश की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारों ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है.’’
राहुल गांधी इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बुधवार को उन्होंने मधेपुरा और अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. हाल में लागू तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हमने किसान को आजाद किया कि वो अपना मक्का-धान देश में कहीं भी जाकर बेच सकते हैं. लेकिन किसान कैसे बेचेगा, बिहार में सड़क कहां है.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन नरेन्द्र मोदी एमएसपी प्रणाली, खरीद की व्यवस्था, मंडी की प्रणाली को पूरे हिंदुस्तान में नष्ट कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी अगर आपने किसानों को आज़ादी दी कि वो कहीं भी जाकर अपना माल बेच सकता है तो फिर इस देश का किसान खुश क्यों नहीं है? यह कैसी आज़ादी है?’’