रसोई गैस के बढ़े दामों पर राहुल गांधी का तंज, बोले- जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास.'' इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में #LPGPriceHike का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि घरेलू रसोई गैस के दामों में रविवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
![रसोई गैस के बढ़े दामों पर राहुल गांधी का तंज, बोले- जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास rahul gandhi targets modi government over lpg gas price hike रसोई गैस के बढ़े दामों पर राहुल गांधी का तंज, बोले- जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/13173921/rahul-gandhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साथा है. राहुल गांधी ने कहा है कि जनता से लूट हो रही है और सिर्फ दो का विकास हो रहा है. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला वर हैं. इससे पहले बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने 'हम दो-हमारे दो' के नारे के साथ केंद्र सरकार पर तंज कसा था.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।'' इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में #LPGPriceHike का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि घरेलू रसोई गैस के दामों में रविवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।#LPGPriceHike pic.twitter.com/GHdNcQJFYq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2021
आज से लागू होगी नई कीमत सोमवार यानी कल से दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने जा रहा है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ जाएंगे. आज दोपहर 12 बजे के बाद ये नए दाम लागू हो होंगे. कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी.
यह फरवरी के महीने में दूसरी बार है जब गैस के दाम बढ़े हैं. इससे पहले चार फरवरी को मेट्रो सिटी में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी. सिलेंडर की कीमत 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई थी. एलपीजी की कीमत में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर हैं.
यह भी पढ़ें- आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्टैग जरूरी, नहीं तो लगेगा दोगुना जुर्माना IND Vs ENG: इंग्लैंड ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में टीम इंडिया को पछाड़ाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)