रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया में सबसे बड़ी बताने पर राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानें क्या कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा असत्याग्रही! आइये जानें पूरा मामला.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने पीएम मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा ‘‘असत्याग्रही!’’गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने इस सौर योजना को एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना भी कहा था.
रीवा का सोलर प्लांट इस पूरे क्षेत्र को ऊर्जा का केंद्र बनाएगा- मोदी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रीवा ने इतिहास रच दिया है. जब हम इस प्लांट का वीडियो आसमान से देखते हैं, तो लगता है हजारों सोलर पैनल फसल बनकर लहरा रहे हों. रीवा का सोलर प्लांट इस पूरे क्षेत्र को ऊर्जा का केंद्र बनाएगा, इससे एमपी के लोगों को लाभ मिलेगा और दिल्ली में मेट्रो को भी बिजली मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा था, 'रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केन्द्र बनाने में मदद करेगा. आज रीवा ने वाकई में इतिहास रच दिया है. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है.'
उन्होंने आगे कहा कि अब रीवा वाला शान से कहेंगे कि दिल्ली की मेट्रो हमारा रीवा चलाता है. इसका लाभ मध्य प्रदेश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोगों, किसान और आदिवासियों को होगा.
असत्याग्रही! https://t.co/KL4aB5t149
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
दो साल पहले कर्नाटक में रीवा से बड़ी सौर उर्जा परियोजना हुई थी शुरू
गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई.
यह भी पढ़ें-
अरुणाचल प्रदेश में मुठभेड़ में छह उग्रवादी ढेर, असम राइफल्स का एक जवान भी घायल
यूपी: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज