कोच्चि(केरल): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं, लेकिन वे नहीं जानती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है. यहां स्वायत्त संस्थान, सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में ‘मार्शल आर्ट’ की एक बुनियादी जानकारी दी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आपको एक राज की बात बताता हूं, जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे. वे आपको ठग रहे हैं. महिलाएं नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कहां से आती हैं. और यह सशक्तिकरण का मूल तत्व है.’’
कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक जब एक छात्रा ने वायनाड से सांसद (राहुल गांधी) को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्म रक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट’ एकिडो के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं.
राहुल ने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट’ की कुछ तकनीक प्रदर्शित करने के बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता जो आप करना चाहती हैं. ’’
राहुल ने कहा, ‘‘यह आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा. ’’ कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.
राहुल ने महिलाओं से कहा कि उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे कम ताकतवर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको इस बारे में सहमत करने की कोशिश करेगा कि आप कम ताकतवर हैं. यह नहीं मानिए.’’ हालांकि, उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्तियों का दुरूपयोग नहीं करने की भी सलाह दी. राहुल ने आगाह करते हुए कहा, ‘‘जब आप यह महसूस कर लेंगी कि आप कहीं अधिक ताकतवर हैं, तब इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति भी आएगी.’’
यह भी पढ़ें:
पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, बताया क्यों बढ़ीं तेल की कीमतें?
राहुल गांधी ने सिखाए लड़कियों को मार्शल आर्ट्स एकिडो के गुर, कही ये बात
एजेंसी
Updated at:
22 Mar 2021 09:58 PM (IST)
एक छात्रा ने राहुल गांधी को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्म रक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट’ एकिडो के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं.
फोटो साभार: @INCIndia
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -