Rahul Gandhi On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त 2024) को केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. पीएम यहां की तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें धन्यावाद कहा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "भयानक त्रासदी का जायजा लेने को लेकर वायनाड जाने के लिए थैंक्यू, मोदी जी. ये अच्छा फैसला है."


हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम मोदी


नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मुझे विश्वास है कि जब प्रधानमंत्री एक बार प्रत्यक्ष रूप से इस तबाही को देख लेगें तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे." पीएम वायनाड दौरे पर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ हादसे में जीवित बचे लोगों से बातचीत करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम दिन के 11 बजे कन्नूर पहुंचे और वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में शामिल दल उन्हें निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे.


इसके बाद पीएम मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे, जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन में जीवित बचे लोगों से मुलाकात करेंगे. पीएम यहां एक समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें उन्हें इस घटना और राहत के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया जानकारी दी जाएगी. इस त्रासदी में 300 से अधिक लोगों की जानें चली गई तो वहीं कई अभी भी लापता हैं.






राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया था मुद्दा


इस भीषण त्रासदी के बाद नेता प्रतिपक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. यहां उन्होंने राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात भी की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (7 अगस्त 2024) को लोकसभा में इस आपदा का मुद्दा उठाया था. उन्होंने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, लोगों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाने और समग्र पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की मांग की थी.


ये भी पढ़ें : UP Bypolls: यूपी उपचुनाव से पहले 5 सीटों पर कांग्रेस ने कर दिया अखिलेश के साथ खेल! जानें क्या है सियासी समीकरण