नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 जून को पिछड़े वर्गों से जुड़े एक अधिवेशन को संबोधित करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस अधिवेशन का आयोजन कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से किया जा रहा है. कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राहुल गांधी ओबीसी वर्ग के अखिल भारतीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे. इस दौरान ओबीसी समाज अपने मुद्दों को भी उनके समक्ष रखेगा.


साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम का ब्यौरा अगले एक-दो दिन में तैयार कर जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों अपनी मां सोनिया गांधी के इलाज के लिए विदेश में हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष चार या पांच जून को स्वदेश लौट सकते हैं.


छह जून को राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों की रैली को संबोधित करना है. राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को दलित समाज के एक सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके साथ साथ ही पार्टी ने 'संविधान बचाओ अभियान' की शुरुआत की थी.