(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
National Herald Case: राहुल गांधी से तीन चरणों में हो सकती है पूछताछ, संबित पात्रा बोले-5 हजार करोड़ का हुआ गबन, भ्रष्टाचार का जश्न मना रही कांग्रेस
National Herald Case: राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी के दौरान कांग्रेस के मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी.
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब से कुछ देर में ईडी के सामने पेश होंगे. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी से तीन चरणों में पूछताछ की जा सकती है. बतया जा रहा है कि, पहले चरण में व्यक्तिगत सवाल पूछे जा सकते हैं. दूसरे चरण में यंग इंडियन को लेकर सवाल किए जा सकते हैं तो वहीं तीसरे चरण में एजीएल और यंग इंडियन को लेकर सवाल हो सकते हैं.
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने उतरे हैं. इसी कड़ी में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, राहुल गांधी ने 5000 करोड़ का गबन किया है और आज देशभर में भ्रष्टाचार का जश्न मना रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस की कोशिश है राहुल गांधी को फिर से लान्च करने की जो असफल होगा. संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर ईडी की होने वाली कार्रवाई को संवैधानिक बताया है.
बता दें, कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी के दौरान कांग्रेस के प्रस्तावित मार्च से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय के आसपास अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी. साथ ही कहा कि इसका उल्लंघन नहीं किया जाए.
इस मौके पर कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया है और दिल्ली में भी उसकी बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. इसके लिए पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. नई दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘धारा 144 लगाई गई है. आप लोगों से आग्रह है कि इसका उल्लंघन नहीं करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’’
‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ
पुलिस ने कांग्रेस के मुख्यालय के ईद-गिर्द के रास्तों पर अवरोध लगा दिए हैं. ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिये कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं.
जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा था क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें.