नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस मोदी सरकार को चौतरफा घेरने में जुटी है. यूथ कांग्रेस ने जहां आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का घेराव किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा. उन्होंने राफेल डील को घोटाला बताते हुए अल्टीमेटम की याद दिलाई.
राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि जेटली को इस पर जल्द जवाब देना चाहिए क्योंकि ‘समयसीमा’ खत्म हो रही है.
राहुल गांधी ने कहा, ''डियर जेटली जी राफेल की जेपीसी से जांच पर जवाब के लिए आपकी डेडलाइन खत्म होने में छह घंटे से भी कम का समय बचा है. युवा भारत इंतजार कर रहा है. मैं आशा करता हूं कि आप मोदी जी और अनिल अंबानी जी को इस बात के लिए मनाने में लगे हैं कि उन्हें आपकी बात क्यों सुननी चाहिए और इसकी अनुमति देनी चाहिए!''
जेटली द्वारा कल राफेल मामले में कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया था और आरोप लगाया कि ‘आपके सुप्रीम लीडर’ अपने एक मित्र को बचा रहे हैं. गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘जेटली जी, ‘ग्रेट राफेल रॉबरी’ की तरफ राष्ट्र का ध्यान खींचने के लिए धन्यवाद. इस बारे में क्या खयाल है कि संयुक्त संसदीय समिति से इसका समाधान होगा? समस्या यह है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने मित्र को बचा रहे हैं, इसलिए यह असुविधाजनक हो सकता है.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने जेटली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘जांच-परख कीजिए और अगले 24 घंटों में जवाब दीजिए. हम इंतजार कर रहे हैं.’’ दरअसल, जेटली ने राफेल विमान सौदे के बारे में कांग्रेस के ऊपर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी तथा उसके नेता राहुल गांधी फर्जी अभियान चलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रहे हैं.
राफेल सौदे पर अनिल अंबानी ने कहा, होगी सच्चाई की जीत
राहुल के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पलटवार किया. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आपने राफेल की कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग अलग बताई, जिससे देश को मूर्ख बनाने का आपका झूठ स्पष्ट है. लेकिन राष्ट्र का आईक्यू आपसे ज्यादा है.’’
राफेल डील: राहुल गांधी पर अमित शाह का पलटवार, कहा- देश का IQ आपसे ज्यादा है
वहीं शाह के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि जिन्होंने अतीत में जेपीसी की मांग करते हुए संसद नहीं चलने दी वो आज जेपीसी के मायने का मजाक बना रहे हैं. सिर्फ उनकी याददाश्त ही छोटी नहीं है बल्कि वे संसद का अपमान कर रहे हैं.
कांग्रेस का दावा है कि राफेल डील में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ और इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. उन्होंने अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए डील के दाम में इजाफा किया. पार्टी ने कहा कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.