Goa Elections: राहुल गांधी आज गोवा में करेंगे चुनाव प्रचार, डोर-टू-डोर कैंपेन के बाद करेंगे वर्चुअली रैली
Goa Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक दिन के दौरे के लिए गोवा जाएंगे. इस दौरान वो टू डोर कैंपेन, टूरिज्म सेक्टर का जायजा समेत वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
Goa Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक दिन के लिए गोवा की राजधानी पणजी जाएंगे. इस एक दिन के दौरे में राहुल गांधी डोर टू डोर कैंपेन, टूरिज्म सेक्टर का जायजा समेत वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक राहुल गांधी का ये दौरा 2 फरवरी को होना था लेकिन संसदीय कार्यों के चलते इसे टाल दिया गया था.
राहुल गांधी आज टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में भाग लेंगे साथ ही आंगनवाड़ी समेत अन्य कर्मचारियों के साथ भी संवाद करेंगे. राहुल सबुह 10 के करीब सदा, मोर्गूगाव में डोर टू डोर कैंपेन के बाद 12.30 बजे दोना पॉल स्थित इंटरनेशनल सेंटर में उम्मीदवारों के साथ बैठक कर चुनावों को लेकर बातचीत करेंगे. वहीं, दोपहर 2.15 के करीब टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों और CII प्रतिनिधियों के साथ राहुल गांधी चर्चा करेंगे और शाम चार बजे वो संखालिम में निर्धर वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
14 फरवरी को गोवा में होगा मतदान
गोवा विधानसभा चुनावों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन है. पिछली बार कांग्रेस ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी भी खड़ी हो गई है.
यह भी पढ़ें.
संसद में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं TMC सांसद Mahua Moitra, जानिए क्या कुछ कहा