Rahul Gandhi PC: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार (25 मार्च) को जब पहली बार मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए सामने आए तो इसी बीच एक पत्रकार पर भड़क उठे. पत्रकार ने उनसे बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे ओबीसी मुद्दे के बारे में सवाल पूछा था. दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी पर ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है. पत्रकार ने जब सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने उस पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रेस का आदमी होने का ढोंग मत कीजिए.
राहुल गांधी का वीडियो
पत्रकार से क्या बोले राहुल गांधी?
पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, ''अदालत का जो फैसला आया है, बीजेपी ने कहा है कि आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है. बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कह रही है कि आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है.''
पत्रकार के इतना पूछने पर राहुल गांधी गांधी ने कहा, ''भैया देखिये, पहला आपका अटेंप्ट वहां से आया, दूसरा आपका अटेंप्ट यहां से आया, तीसरा आपका अटेंप्ट यहां से आया, आप इतने डायरेक्टकली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? ...थोड़ा घूमघाम के पूछो, देखो मुस्करा रहे हैं. मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. आप थोड़ा घूमघाम के निकाल लो.. देखो ऐसे बोलो पहले- राहुल जी.. तो प्लीज.. प्लीज.. अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो बीजेपी का सिंबल सीने पर लगा लीजिए, तब मैं आपको उसी के अनुसार जवाब दूंगा. प्रेस का आदमी होने का ढोंग मत कीजिए.'' इसके बाद थोड़ा ठहरकर राहुल गांधी ने कहा, ''हवा निकल गई.''
बता दें कि शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बारे में अधिसूचना जारी की थी. गुजरात के सूरत की अदालत की ओर से 2019 के एक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है. अदालत ने मोदी सरनेम वाले एक मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुरुवार (23 मार्च) को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: 'झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है', भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना