नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के करीब सप्ताह बाद राहुल गांधी की अगुवाई में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किये जाने की संभावना है. इसके अलावा हाल में संपन्न गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में पार्टी सीडब्ल्यूसी की अगुवाई करते रहे हैं
बहरहाल, बैठक के एजेंडे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य ने बताया कि बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सभी सदस्यों से परिचय कर उनके साथ विचार विमर्श करेंगे. राहुल गांधी वैसे तो पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में पार्टी सीडब्ल्यूसी की अगुवाई करते रहे हैं किन्तु पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी यह पहली बैठक होगी.
सूत्रों के अनुसार बैठक में 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कल आये सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है जिसमें सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था. बीजेपी ने इस कथित घोटाले को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था.
माना जाता है कि मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकर के चुनाव में हारने के प्रमुख कारणों में एक कारण 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भ्रष्टाचार के आरोप भी थे. राहुल को 11 दिसंबर को निर्विरोध कांग्रेस प्रमुख चुना गया और उन्होंने 16 दिसंबर को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया था.