कर्नाटक: 10 फरवरी से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
पंजाब और कर्नाटक, दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं जहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू करेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने शनिवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना संभावित हैं. चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है. परमेश्वर, राहुल गांधी की तरफ से पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने और कर्नाटक चुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर विचार विमर्श के लिए बुलायी गयी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हुए हैं.
जी परमेश्वर ने बैठक के बाद कहा, ‘‘राहुल जी चुनाव अभियान के पहले चरण के लिए 10-12 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि राहुल बेंगलुरू से अपने कर्नाटक दौरे की शुरूआत करेंगे और वह राज्य के दूसरे हिस्सों में भी जाएंगे. ‘‘उनके तीन दिन के दौरे के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये हैं. राहुल जी किसानों, बुद्धिजीवियों और छात्रों को संबोधित करेंगे.’’
बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एस आर पाटिल, दिनेश गुंडु राव और राज्य के प्रभारी के सी वेणुगोपाल मौजूद थे. इसके अलावा राज्य के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के रहमान खान, के एच मुन्नियप्पा, आस्कर फर्नांडिस और वीरप्पा मोइली भी मौजूद थे. पंजाब और कर्नाटक, दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं जहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.