नई दिल्ली: गुजरात चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गहमागहमी बढ़ती जा रही है. राहुल गांधी कांग्रेस के मिशन गुजरात के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. दोपहर में मंदिर में पूजा के बाद राहुल गांधी सरदार पटेल के गांव जाएंगे. दूसरे चऱण में राहुल गुजरात में करीब 500 किमी की यात्रा करेंगे और इस दौरन कई जनसभाएं करेंगे.
राहुल ने पहले दौर के चुनाव प्रचार कि शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेक कर की थी. इस बार नवसर्जन यात्रा के इन तीन दिवसीय दौरे पर राहुल मध्य गुजरात के फागवेल, सालिया, नाडियाड क्षेत्रों के मंदिरों में माथा टेकते नज़र आ सकते हैं.
आज से शुरू हो रहे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान राहुल रथ में सवार होकर 500 किलोमीटर की नवसर्जन यात्रा को पूरा करेंगे. इसके साथ ही वो अन्य जनसंपर्क के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को 4 चरणों में बांटा है और हर चरण में राहुल गांधी 3 दिवसीय दौरा करेंगे.
राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम -
- सुबह 10 बजे राहुल गांधी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- सुबह 11 बजे से 11.05 बजे तक अहमदाबाद के हाथीजन सर्किल में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा
- सुबह 11.40 बजे से दोपहर 12.05 बजे खेड़ा जिले के खातराज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 12.15 से 12.20 खेडा के जीभाईपुरा में अमूल प्लांट के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा
- दोपहर 1 बजे से 1.40 बजे तक बजे खेड़ा जिले में संतराम मंदिर में दर्शन करेंगे (यह मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है, यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों पूजा करते हैं) और नाडियाड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 1.45 से 1.55 बजे बजे खेडा जिले में सरदार पटेल के जन्मस्थल नाडियाड का दौरा करेंगे
- दोपहर 3 बजे से 3.15 बजे तक आणंद जिले के रनछोड मंदिर चौक पर स्वागत किया जाएगा और संबोधन होगा
- दोपहर 3.35 बजे से शाम 4.05 बजे तक आणंद जिले के डेरदद्दा गांव में महिला दुग्ध को-ऑपरेटिव के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे
- शाम 4.30 बजे से शाम 5.10 बजे तक आणंद जिले के राठौड़ चौक के शिव ग्राउंड पर महंगाई के मुद्दे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- शाम 5.50 बजे से 6 05 बजे तक आणंद जिले के अंकलव में स्वागत और संबोधन होगा
- शाम 7.15 बजे से 8.15 बजे तक वड़ोदरा के सायाजी हॉल में व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगे
- रात में वड़ोदरा के सर्किट हाउस में रुकेंगे