नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों एवं विधायक दल के नेताओं से कहा कि वे अपने राज्यों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, कृषि संकट और केंद्र की दूसरी ‘विफलताओं’ से जनता को अवगत कराए.
सूत्रों के मुताबिक गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में यह बात कही. बैठक के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज मैंने विधायक दल के नेताओं और पीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान हर राज्य में हमारी चुनावी तैयारियों एवं रणनीति की समीक्षा की.’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने आगामी चुनावों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मैं बैठक में शामिल होने की खातिर दिल्ली आने वाले नेताओं का धन्याद करता हूं.’’ बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में शामिल नेताओं से कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकारें हैं वहां हुए भ्रष्टाचार को आक्रामकता से साथ उठाएं.’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सकार की विफलताओं विशेषकर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को जनता के बीच जोर-शोर से उठाने के साथ UPA 1 और UPA 2 की उपलब्धियों के बारे में भी बताएं.’’
यह भी पढ़ें-
सीबीआई की कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ जारी, आधे घंटे बाद वकील को CBI कार्यालय से बाहर जाने कहा
रॉबर्ट वाड्रा से आज 3 घंटे तक ED ने की पूछताछ, आर्म्स डीलर संजय भंडारी से कनेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल
यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंची, चूहे मारने की दवाई मिलाने का है शक
'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड