(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले विदेश रवाना हुए राहुल, गिरिराज सिंह ने कसा तंज- 'भारत में छुट्टी खत्म'
28 दिसंबर को कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मनाएगी. कांग्रेस की ओर से अलग-अलग माध्यम से 136वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हालांकि इस मौके पर राहुल गांधी देश में मौजूद नहीं हैं.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं. वहीं अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. राहुल गांधी विदेश रवाना हुए हैं, इसको लेकर ही गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं और पार्टी के स्थापना दिवस पर वो अनुपस्थित रहेंगे. ऐसे में गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए.'
भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 27, 2020
बता दें कि आज यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मनाएगी. कांग्रेस की ओर से अलग-अलग माध्यम से 136वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हालांकि इस मौके पर राहुल गांधी देश में मौजूद नहीं हैं. वहीं राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.
हालांकि राहुल गांधी कहां गए हैं, इसकी जानकारी रणदीप सुरजेवाला नहीं दी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इटली गए हैं. राहुल गांधी कतर एयरवेज की उड़ान से इटली के मिलान रवाना हुए. दरअसल, राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने जाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना, सुरजेवाला ने दी जानकारी जेपी नड्डा ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो, कहा- 'देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है'