Rahul Gandhi Truck Ride Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रक से की गई अपनी यात्रा का वीडियो सोमवार (29 मई) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये शेयर किया. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब पर पूरा वीडियो जबकि ट्विटर पर कुछ झलकियों के साथ वीडियो शेयर किया है.
डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से शिमला जाते वक्त मुरथल में राहुल गांधी की मुलाकात पंजाब और हरियाणा के ट्रक ड्राइवरों के एक समूह से हुई थी. एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत की ओर से आग्रह किए जाने पर राहुल ने उसके ट्रक से चंडीगढ़ तक का सफर पूरा किया. राहुल गांधी ने बताया, ''यह 6 घंटे की बेहद रोचक ट्रक यात्रा थी, जिसके दौरान मैंने ट्रक ड्राइवरों के जीवन के बारे में बहुत जाना.''
ट्रक ड्राइवरों से राहुल की बातचीत
वीडियो में राहुल गांधी के खाने खाते हुए, चाय पीते हुए, लोगों से मिलते हुए और ट्रक ड्राइवरों से बातचीत करने जैसे दृश्य हैं. मुरथल के एक ढाबे में राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों से पूछते दिख रहे हैं कि वे इस काम में कैसे आए, शुरुआत कैसे की, महीनेभर में कितना चला लेते हैं, कितने दिन ट्रक चलाते हैं और छुट्टियां कितनी मिलती हैं? इसके अलावा भी कई सवाल किए.
एक ड्राइकर बताता है कि 12 से 24 घंटे तक ट्रक चलाता है. राहुल कहते हैं कि मुश्किल काम है बहुत. वह पूछते है कि पैसा कितना मिलता है? इस पर ड्राइवर जवाब देते हैं कि मुश्किल से 10 हजार रुपये मिलते हैं, जिसमें परिवार को पालते हैं. राहुल पूछते हैं कि 10 हजार रुपये में कितने घंटे ट्रक चलाना होता है तो जवाब मिलता है कि 24 घंटे. ड्राइवर बताते हैं कि एक्सीडेंट होने पर बीमा वगैरह कुछ नहीं होता है. एक ड्राइवर कहता है कि चाहे उसका राज्य ही क्यों न हो, ड्राइवर की कोई कद्र नहीं है. वह बताता है कि ड्राइवर टैक्स भरते हैं फिर भी उनकी वैल्यू नहीं है.
जब राहुल ने पूछा- सरकार आपके लिए क्या कर सकती है?
राहुल पूछते हैं कि अगर सरकार आपके लिए कुछ करे तो क्या करना चाहिए? इस पर एक ड्राइवर से जवाब मिलता है कि 12 घंटे की शिफ्ट में काम होना चाहिए ताकि आराम मिल सके. ड्राइवर कहते हैं कि उन्हें ओवर टाइम जैसा कुछ नहीं मिलता है. माल चोरी होने या खराब होने पर बात ड्राइवर पर ही आती है. जोखिम बना रहता है.
इसी दौरान एक ड्राइवर से पूछने पर पता चलता है कि वह चंडीगढ़ जा रहा है. वह राहुल को साथ चलने के लिए कहता है. इसके बाद राहुल ट्रक में सवार होकर यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान राहुल की ड्राइवर के साथ बातें जारी रहती हैं जैसे कि किसना पैसा बचा लेते हैं, कुछ और करते हैं क्या, कितने साल और ट्रक चलाएंगे, बच्चों की पढ़ाई में कितना पैसा लगता है आदि.
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: दिल्ली मर्डर केस में आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, 16 बार लड़की पर किए गए थे वार, सिर भी फटा