1. हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और उसे किसान विरोधी बताया. उन्होंने लाठीचार्ज में घायल और खून से लथपथ एक किसान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सिर झुकाया हिंदुस्तान का!" https://bit.ly/3jmW8sH
2. उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश दौरा खत्म होते ही प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार होना तय हो गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार और संगठन ने पूरी कवायद कर ली है. इसके लिए पश्चिम से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक अलग-अलग बिरादरी और क्षेत्र के विधायकों की छटनी भी कर ली गई है. https://bit.ly/2USOM6U
3. भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को ईडी का समन मिलने पर सीएम ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार जब राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. टीएमसी सांसद और उनकी पत्नी को कोयला तस्करी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. https://bit.ly/3kqzK12
4. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में संविधान और धर्मनिरपेक्षता तभी तक है, जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं. अगर भारत में हिन्दू बहुसंख्यक से अल्पसंख्यक बन गए तो संविधान और धर्मनिरपेक्षता में से कुछ भी नहीं बचेगा. उन्होंने ये बात गांधीनगर में भारत माता मंदिर के एक कार्यक्रम में कही. https://bit.ly/3mCI3tr
5. हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पारी और 76 रनों से करारी शिकस्त दी. पहली पारी में भारत 78 रन ही बना सका था, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इसके जवाब में चौथे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. https://bit.ly/3BkFgcu
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.