'प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडित सवाल पूछ रहे हैं, जवाब है?'- राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे.
!['प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडित सवाल पूछ रहे हैं, जवाब है?'- राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना Rahul Gandhi Tweet Prime Minister Narendra Modi Kashmiri Pandits Jammu Kashmir asking questions do you have answers 'प्रधानमंत्री जी, कश्मीरी पंडित सवाल पूछ रहे हैं, जवाब है?'- राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/37f14e3126cec45f6e90d8783d98086e1674968867498457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi On Kashmiri Pandits: 'भारत जोड़ो यात्रा' अपने आखिरी दौर में है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को ये यात्रा खत्म हो जाएगी. जम्मू कश्मीर में जब से ये यात्रा चल रही है तभी से राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को जोरशोर से उठाया है. आज एक बार फिर राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया. रविवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.
इस वीडियो में राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. कश्मीरी पंडित भी राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बता रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा, "आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं - हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है? जवाब है, प्रधानमंत्री जी?"
कश्मीरी पंडितों के डेलिगेशन से मिले थे राहुल
इससे पहले, 24 जनवरी को राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से यह कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि "उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए."
आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं - हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2023
जवाब है, प्रधानमंत्री जी?https://t.co/3BSs71fT2L pic.twitter.com/Tqiaz25wHX
'पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं'
राहुल गांधी ने कहा, "जब पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मिला, तो उन्होंने उनसे कहा कि 'उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए' उपराज्यपाल, कश्मीरी पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, वे अपना अधिकार मांग रहे हैं. उपराज्यपाल को पंडितों से माफी मांगनी चाहिए."
'गैर-स्थानीय लोग व्यवसायों को हड़प रहे'
राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया और इसे सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि "गैर-स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर चला रहे हैं और इस क्षेत्र में व्यवसायों को हड़प रहे हैं." बता दें कि पिछले साल आतंकवादियों ने अलग-अलग टारगेटिड हमलों में चार कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी थी, जिससे समुदाय के बीच भय और गुस्सा पैदा हो गया था.
ये भी पढ़ें- सनसनी| कैमरे पर विवादों के बाबा का 'संकट मोचक'! सम्मोहन से तंत्र-मंत्र तक बागेश्वर सरकार की सत्य कथा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)