लखनऊ की धरती से आज कांग्रेस के समर्थन में एक नई हुंकार उठी है- राहुल गांधी
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ''लखनऊ की धरती से आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एक नयी हुंकार उठी है. उत्तर प्रदेश वासियों द्वारा, हमारे लिये दिखाया गया प्यार और विश्वास मैं अपने दिल में बसा कर लौट रहा हूं.''
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में 15 किलोमीटर लंब रोड शो किया है. लखनऊ एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ जो कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन तक चला. रैली के खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है.
लखनऊ की धरती से आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एक नयी हुंकार उठी है। उत्तरप्रदेश वासियों द्वारा, हमारे लिये दिखाया गया प्यार और विश्वास मैं अपने दिल में बसा कर लौट रहा हूँ| #NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/XGdN5i8mNF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 11, 2019
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ''लखनऊ की धरती से आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एक नयी हुंकार उठी है. उत्तर प्रदेश वासियों द्वारा, हमारे लिये दिखाया गया प्यार और विश्वास मैं अपने दिल में बसा कर लौट रहा हूं.'' इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने 21 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में वो लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रियंका गांधी भी गोद एक बच्ची को उठाए हुए नजर आ रही हैं.
बता दें कि यूपी राजधानी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त महासचिवों- प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो शुरू किया जो करीब पांच घंटे तक चला. रोड शो में लोगों की जबरदस्त मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष को एयरपोर्ट से स्थानीय कांग्रेस कार्यलाय की लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढे पांच बज गए.
यह भी देखें