Jalore Dalit Student Death: जालौर मामले पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट- आरोपी को मिले कड़ी सजा
Rahul Gandhi Tweeted: राजस्थान के जालौर में एक टीचर के पीटने की वजह से दलित छात्र की मौत के मामले में राहुल गांधी ने रविवार शाम को ट्वीट किया है. उन्होंने पिटाई को क्रूर कृत्य बताते हुए भर्त्सना की है
Condolences expressed to the victim's family: राजस्थान के जालौर जिले में एक टीचर के पीटने की वजह से दलित छात्र की मौत के मामले में राहुल गांधी ने रविवार शाम को ट्वीट किया है. उन्होंने पिटाई को क्रूर कृत्य बताते हुए भर्त्सना की है. इसके साथ ही दलित बच्चे के परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की मांग भी की है. राजस्थान (Rajasthan) के जालौर (Jalore) जिले में एक टीचर की पिटाई की वजह से दलित छात्र की मौत हो गई थी. यह मामला सायला थाना क्षेत्र (Sayla Police Station) के सुराणा गांव (Surana Village) का है. गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल (Saraswati Vidya Mandir School) में पढ़ने वाले दलित छात्र के स्कूल में पानी की मटकी को छूने पर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. उसका इलाज उदयपुर और अहमदाबाद में चला था.
आरोपी के गिरफ्तार होने की दी जानकारी
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा की आरोपी कठोर धाराओं में गिरफ्तार हो चुका है. अब उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं, ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद का विषय छिड़ गया है. लगातार लोग इस ट्वीट पर अपने-अपने विचारों से कमेंट कर रहे हैं. राज्य के लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
राजस्थान की सियासत भी गरमाई
दलित छात्र की मौत के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई. स्थिति को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट बंद कराया था. राजस्थान सरकार ने परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की थी. कलेक्टर, एसपी समेत अधिकारियों ने गांव में मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रकरण में अपना दुख व्यक्त कर चुके हं. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का आश्वासन भी दे रखा है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Portfolios: CM एकनाथ शिंदे ने किया विभागों का बंटवारा, देवेंद्र फडणवीस को मिलीं ये अहम मिनिस्ट्री