नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक ट्विटर ट्रोल से ज्यादा कुछ नहीं है. सूर्या ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की राजनीति सिर्फ ट्विट्स तक कही सीमित है.

सूर्या ने कहा, वह संसद में उपस्थित नहीं रहते, सड़क, पार्टी मीटिंग्स में भी नहीं दिखाई देते. वह गुमनाम ट्रोल की तरह हैं. बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगार युवाओं का दर्द नहीं जानते. उन्हें इस मुद्दे पर बोलेन का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.




गौरतलब है कि आज दिन भर ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड करता रहा.  इस दौरान राहुल गांधी ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भयंकर बेरोजगारी ने युवाओं को आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने के लिए मजबूर किया है.  रोजगार सम्मान है सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी " गौरतलब है कि गुरुवार 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन भी है.

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार से हरसिमरत कौर के इस्तीफे को CM अमरिंदर सिंह ने बताया नाटक, कहा- अभी भी NDA के साथ