राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए किया पीएम मोदी को आगाह, 'मंदी की ट्रेन तेजी से आ रही है'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था के लिए आगाह करते हुए मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाए हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आगाह करने वाला ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि श्री प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है और लगता है कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी नहीं है. अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री आपको ये कह रही हैं कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी है तो भरोसा कीजिए कि ये पूरी गति से आती हुई मंदी की रेल है.
दरअसल एक समाचार वेबसाइट ने अर्थव्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें उसने लिखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. इसी आर्टिकल को अपने ट्वीट के साथ संलग्न कर राहुल गांधी ने ये ट्वीट किया है. इस आर्टिकल में वो संकेत दिए गए हैं जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि घरेलू अर्थव्यवस्था ठहरी हुई है और इसमें रिकवरी नहीं देखी जा रही है.
हालांकि कांग्रेस में राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से नए अध्यक्ष के नाम को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है और पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आज कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक संसद के मौजूदा सत्र के बाद होगी, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. पार्टी महासचिवों-प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी का हिस्सा हैं और वह इसकी बैठक में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था, हालांकि गांधी अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा.
झुक गया पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को कल मुहैया कराएगा काउंसलर एक्सेस
17 अगस्त को भूटान जाएंगे पीएम मोदी, डोकलाम विवाद समेत कई मुद्दों पर होगी बातचीत