राहुल गांधी बोले- ना डरेंगे, ना झुकेंगे, मोदी सरकार को वापस लेने ही होंगे नए कृषि कानून
कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की वकालत की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे. तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे.''
केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले तीन महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं.
ना डरेंगे, ना झुकेंगे अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे।
तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे!#FarmersProtests — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2021
कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार से किसान संगठनों की मांग का समर्थन किया है. वहीं सरकार का कहना है कि वह कानून में संशोधन के लिए तैयार है लेकिन इसे वापस नहीं लिया जाएगा. सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है.
किसान संगठनों का कहना है कि जब तक कानून की वापसी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा, ''केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तब तक चलेगा जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते और दिसंबर के बाद किसान आंदोलन में आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जायेगा.''