Rahul Gandhi US Visit LIVE: राहुल गांधी बोले- वो हमेशा पीछे देखते हैं, बीजेपी-आरएसएस के साथ यही मुश्किल है

Rahul Gandhi In New York: कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. वो 10 दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हैं. इस दौरे पर उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं.

ABP Live Last Updated: 05 Jun 2023 03:12 AM
राहुल गांधी ने बताई भारत में चुनौतियां

आपका काम नफरत फैलाना का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. हम आपका काम नहीं करेंगे. हम अपना काम करेंगे. यही चुनौतियां भारत में हैं. आधुनिक भारत मीडिया और लोकतंत्र के बिना नहीं रह सकता. यहां पर लोग हैं जो प्यार और मोब्बत में विश्वास करते हैं. आप यहां रहते हैं तो 24 घंटे मोहब्बत वाला हिंदुस्तान लेकर घूमते हैं.

'मैं यहां मन की बात करने नहीं आया'

मैं यहां पर मन की बात नहीं करूंगा. मुझे इसमें दिलचस्पी ज्यादा है कि आपके मन क्या है.

'पीछे देखने से एक्सीडेंट हो जाता है'

राहुल गांधी ने कहा कि कार चलाते समय हमेशा पीछे नहीं देख सकते. एक्सिडेंट हो जाता है. पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है. वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं और हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं.

बीजेपी आरएसएस की दूरदृष्टि नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है. उनसे कुछ भी पूछो वो पीछे की ओर देखते हैं. ओडिशा रेल हादसे पर सवाल पूछो तो कहेंगे कांग्रेस ने क्या किया.

'गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी'

राहुल गांधी ने कहा कि गोडसे हमेशा भूतकाल की बात करते थे, भविष्य की नहीं. वो कायर थे. वहीं, गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे. आप लोग गांधी, आंबेडकर, पटेल, नेहरू के कदमों पर चल रहे हैं.

गोडसे पर गांधी का गुस्सा

राहुल गांधी ने कहा कि ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है. इसमें एक तरफ महात्मा गांधी हैं तो दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे. एक तरफ सबसे प्रभावशाली एनआरआई है, जिन्होंने अहिंसा और सत्य की खोज में अपना जीवन जिया. दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हैं. हिंसा, गुस्सा, अपने जीवन की सच्चाई से मुंह फेरने वाला. 

राहुल गांधी बोले- ‘एक लड़ाई जारी है’

उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई जारी है. एक बीजेपी की और एक कांग्रेस की. एक तरफ नाथूराम गोडसे की विचारधारा को फॉलो किया जा रहा है और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की विचारधार को हम आगे लेकर जा रहे हैं.

'ओडिशा रेल हादसा नहीं होना चाहिए था'

सैम पित्रोदा ने कहा, 'मनमोहन सिंह के समय में एंटी कॉलेजियन टेक्नोलॉजी पर मुहर लगी थी. ओडिशा रेल हादसे को नहीं होना चाहिए था.' उन्होंने आगे कहा, "बेरोजगारी, महंगाई जैसी चीजों की जगह मंदिर-मस्जिद, राम-हनुमान की बात हो रही है. मैंने कहा था कि मंदिरों से नौकरियां नहीं पैदा होंगी."

बालासोर ट्रेन हादसे पर श्रद्धांजलि

इस दौरान ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर श्रद्धांजलि भी व्यक्त की गई.

'किस रास्ते पर चलना है?'

सैम पित्रोदा ने कहा कि ये आपको तय करना है कि आपको किस रास्ते पर चलना है... बीजेपी या कांग्रेस?

'अगला चुनाव निर्णायक'

सैम पित्रोदा ने कहा कि आने वाले अगला चुनाव निर्णायक होने वाला है. उन्होंने कहा, "जभी मैं राहुल गांधी को देखता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं राजीव गांधी को देख रहा या राहुल गांधी को."

क्या बोले सैम पित्रोदा?

सैम पित्रोदा बोले- आप जो भी आज देख रहे हैं, उसके बीज कांग्रेस शासन में बोए गए.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा कर रहे संबोधित

कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा संबोधित कर रहे हैं. 

न्यूयॉर्क में राहुल गांधी का स्वागत जोड़ो-जोड़ो नारे के साथ हुआ

भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम की शुरूआत जोड़ो-जोड़ो नारे के साथ हुई.

बैकग्राउंड

Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार (4 जून) को न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इससे पहले टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर उनकी भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो भी दिखाया गया. राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को से अपनी इस विदेशी यात्रा की शुरूआत की थी.


न्यूयॉर्क से पहले राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भी भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. इसके बाद वॉशिंगटन डीसी में भी एक कार्यक्रम को पूरा किया. अपनी विदेशी यात्रा के दौरान वो लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. सैन फ्रांसिस्को और वॉशिंगटन डीसी के कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने मीडिया की फ्रीडम, इंडियन इकोनॉमी की स्थिति, बेरोजगारी, देश में भेदभाव की भावना और नई संसद के उद्घाटन को मुद्दा बनाया.


राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता भी इस दौरे पर गए हैं. जो उन्हें न्यूयॉर्क में ज्वाइन करने वाले हैं. जिनमें तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी, हरियाणा के जाने माने चेहरे और सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रवक्ता अलका लांबा के साथ-साथ कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.