Rahul Gandhi Remarks: अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी के एक ताजा बयान पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को लेकर बयान दिया है. वाशिंगटन डीसी में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप हिंदू पार्टी बीजेपी का विरोध करते हुए लोकतंत्र में धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं जबकि केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग (IUML) के साथ गठबंधन रहा है, जहां से आप सांसद रहे हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) पार्टी है. मुस्लिम लीग में कुछ भी नॉन-सेक्युलर नहीं है.''


राहुल गांधी की ओर से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर बीजेपी ने शुक्रवार (2 जून) को तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया कि केरल की यह पार्टी (IUML) मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग वाली मानसिकता का अनुसरण करती है. 


राहुल गांधी के बयान का वीडियो






केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जो विभाजन के बाद यहीं रुक गए थे. उन्होंने विभाजन के बाद यहां मुस्लिम लीग का गठन किया और सांसद बने. उन्होंने शरिया कानून की वकालत की, मुसलमानों के लिए अलग सीटें आरक्षित करना चाहते थे. ये वही लोग हैं जो उसी मुस्लिम लीग का हिस्सा हैं. यह राहुल गांधी और कांग्रेस है जिसे हिंदू आतंकवाद दिखता है लेकिन उसे लगता है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष है.’’


अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपेक्षित है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुस्लिम ब्रदरहुड और मुस्लिम लीग जैसे संगठनों के पक्ष में बोलें क्योंकि अमेठी से हारने के बाद उन्हें मुस्लिम बहुल सीट वायनाड से चुनाव लड़ना है.  मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में प्रतिबंधित है. 


बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ये कहा


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टी और जिन्ना के संगठन के बीच संबंध हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना की पार्टी ने मद्रास प्रेसीडेंसी में स्वतंत्रता पूर्व प्रांतीय चुनावों में जीत हासिल की थी, जिसका आज का केरल तब एक हिस्सा था. उन्होंने कहा कि मलप्पुरम जिला निकाय ने 2013 में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने का प्रस्ताव पारित किया था क्योंकि इलाके में मुस्लिम बहुसंख्यक थे. उन्होंने कहा कि राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार, जिसमें मुस्लिम लीग भी शामिल थी, विपक्ष के उग्र विरोध के बाद ही इस मुद्दे पर पीछे हटी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), मुस्लिम लीग और एक मुस्लिम धर्मगुरु की ओर से गठित पश्चिम बंगाल की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट जैसी पार्टियां धर्मनिरपेक्ष हैं और प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई एक 'सांस्कृतिक' संस्था है. त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी का दावा उनकी बुद्धिमत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करता है. 


केजे अल्फोंस और अमित मालवीय ये बोले


केरल बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणियों के लिए माफ कर दिया जाना चाहिए क्योंकि उनकी ‘बौद्धिक क्षमता सीमित है.’ बीजेपी के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना की मुस्लिम लीग, राहुल गांधी के अनुसार एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी है. वायनाड में स्वीकार्य बने रहना भी उनकी मजबूरी है.’’


कांग्रेस का बीजेपी को जवाब


कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी, खास तौर पर अमित शाह और मोदी की भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम लीग सिर्फ जिन्ना वाली ही याद रहती है क्योंकि इन्हीं की विचारधारा के पूर्वज श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उसी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन भी किया, सरकारें भी बनाईं और पाकिस्तान का प्रस्ताव भी पारित होने दिया. हम जिस मुस्लिम लीग की बात कर रहे हैं वो आईयूएमएल है. इस्माइल, जिन्होंने ये मुस्लिम लीग बनाई थी वो संविधान सभा के सदस्य भी थे, ये वही इस्माइल हैं जिन्होंने अपने बेटे मियां खान को भारतीय सेना में शामिल होने का आदेश दिया था जब 62 का यु्द्ध चीन के सामने लड़ा जा रहा था.''


पवन खेड़ा ने आगे कहा, ''ये वही मुस्लिम लीग है जिसके मंत्री को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिनेवा भेजा था भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए. ये वही मुस्लिम लीग है जिसके शिक्षा मंत्री बशीर ने केरल में संस्कृत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का गठन किया. एक और बात मैं मोदी जी को याद दिला दूं और उनके कोई अमित मालवीय है, उनको भी याद दिला दूं कि इस मु्स्लिम लीग के साथ नागपुर म्युनिसपैलिटी में भारतीय जनता पार्टी ने भी गठबंधन किया था. तब क्या वह सेक्युलर नहीं थी? इनका ज्ञान अगर इतना कम है भारतीय राजनीति के विषय में तो एक बात ये और समझ लें कि हिंदुस्तान में कोई राजनीतिक दल जो सेक्युलर नहीं है वो नियमानुसार रजिस्टर ही नहीं हो सकता. तो हटा दें उसको अगर इन्हें लगता है कि वो सेक्युलर नहीं तो उसकी रजिस्ट्रेशन कैंसिल करें.''






केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला ने ये कहा


केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ''निश्चित रूप से, IUML एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. वह धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है. वह धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ती है और फासीवादी आंदोलनों के खिलाफ है. राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा वह 100 फीसदी सही है.''


यह भी पढ़ें- Karnataka Cabinet: कर्नाटक कैबिनेट ने लगाई कांग्रेस की पांच गारंटी पर मुहर, सीएम सिद्धारमैया ने क्या कुछ कहा?