BJP On Rahul Gandhi: 'तगड़ा थप्पड़', ह्वाइट हाउस ने भारत के लोकतंत्र पर दिया बयान तो बीजेपी बोली- राहुल गांधी बेशर्मी से...
Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्वाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने भारत के लोकतंत्र को लेकर बयान दिया है. इस पर बीजेपी ने राहुल पर निशाना साधा है.
BJP Comments On Rahul Gandhi: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में लोकतंत्र को खतरा बताते हुए लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं, इस बीच व्हाइट हाउस ने भारत में लोकतंत्र को लेकर एक बयान दिया है, जिसके सहारे बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की है. बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इसे 'कांग्रेस के युवराज पर जोरदार थप्पड़' बताया है.
इस्लाम ने ट्वीट कर कहा कि यह विडंबना है कि व्हाइट हाउस भारत को एक जीवंत लोकतंत्र बताता है जबकि राहुल गांधी अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान 'बेशर्मी' से भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं. इस्लाम ह्वाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जो दिल्ली जाए वो इस बात को देख सकता है.
जॉन किर्बी ने कहा- भारत वाइब्रेंट डेमोक्रेसी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ह्वाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में रणनीतिक संवाद के संयोजक जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. कोई भी जो नई दिल्ली जा रहा हो, इस बात को देख सकता है. और हां, निश्चित रूप से मैं यह उम्मीद करता हूं लोकतांत्रित संस्थानों की ताकत और उनका स्वस्थ होना हमेशा चर्चा का हिस्सा होंगे.
इस पर बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने लिखा, यह विडंबना है कि राहुल गांधी अमेरिका में बेशर्मी से भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं, वहीं व्हाइट हाउस कहता है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. कांग्रेस के युवराज पर क्या जोरदार तमाचा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र सुरक्षित है.
पीएम मोदी इसी महीने जाएंगे अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के आखिर में अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन आधिकारिक यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करेंगे. दोनों ने पीएम मोदी के स्वागत में 22 जून को रात्रिभोज रखा है.
यह भी पढ़ें