Rahul Gandhi USA Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के 10 दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं, वहीं पर उन्होंने बुधवार (31 मई) को कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किए.
हम आपको इस रिपोर्ट में राहुल गांधी के अमेरिका से बीजेपी के ऊपर किए गये 5 बड़े हमलों के बारे में बताएंगे.
1. लोगों को धमकाने के लिए ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है सरकार
राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी सरकार लोगों को और विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे कि ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग करती है. उन्होंने कहा, जो नेता भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है सरकारी एजेंसियां उन नेताओं के पीछे पड़ जाती हैं.
2. मोदी जी को भगवान से भी ज्यादा पता है.
राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग भारत में ऐसे हैं जिनको लगता है कि वो सब कुछ जानते हैं, और वह भगवान से ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी भगवान के साथ बैठ कर उनको समझा सकते हैं कि आखिर ब्रम्हांड कैसे काम करता है. मोदी जी अगर भगवान के साथ बैठ जाएं तो भगवान भी चौंक जाएंगे कि उन्होंने क्या बना दिया है.
3. अगर आप हिंसा में विश्वास रखते तो बीजेपी में होते
राहुल गांधी ने कहा, मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश को देखा है. यह देश वैसा नहीं है जैसा कि आप टीवी और अखबारों में देख और सुन रहे हैं. मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठा हूं, और आप भी इन वैल्यूज को मानते हैं. क्योंकि अगर आप इन वैल्यूज को नहीं मानते तो आप गुस्से में, हिंसा में विश्वास रखते और यहां की बजाए बीजेपी की मीटिंग में बैठे होते और मैं मन की बात कर रहा होता.
4. बीजेपी के लिए काम करता है मीडिया
राहुल गांधी ने कहा कि भारत वह नहीं है जो मीडिया में दिखाया जा रहा है, जो एक ऐसी राजनीतिक सोच को बढ़ावा देना पसंद करता है जो वास्तविकता से बहुत दूर है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी विकृति है. गांधी ने कहा, यात्रा में मेरे लिए यह बहुत स्पष्ट हो गया कि इन चीजों को दिखाना मीडिया के हित में है, इससे बीजेपी को मदद मिलती है. इसलिए यह मत सोचिए कि मीडिया में आप जो कुछ भी देखते हैं वह सच है.
5. तमिल भाषा भाषा नहीं उनकी संस्कृति है
राहुल गांधी ने कहा जैसे बीजेपी तमिल राज्यों में हिंदी थोपना चाहती है. लेकिन तमिल भाषा, उस राज्य के लोगों के लिए सिर्फ भाषा नहीं है बल्कि उनकी संस्कृति है. मेरे हिसाब से तमिल भाषा उनके जीवन जीने का तरीका है. राहुल गांधी ने कहा मैं कभी भी तमिल भाषा को थ्रेट नहीं होने दूंगा. तमिल भाषा को थ्रेट करना मतलब आडिया ऑफ इंडिया को थ्रेट करना है इसलिए हमारे मुताबिक किसी भी भाषा को थ्रेट करना मना है.