(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'Rahul Gandhi visits local barber: कुछ नहीं बचता', जब शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी तो नाई ने सुनाया अब दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर स्थानीय नाई की दुकान पर पहुंचे और उसकी कहानी सुनी. राहुल गांधी ने पूछा कि कितना कमा लेते हो, तो नाई ने कहा कि कुछ भी नहीं बच पाता है.
Rahul Gandhi visits local barber: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकल नाई की दुकान का दौरा किया और उसकी आपबीती सुनी. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह किसी सैलून में नाई से बातचीत करते और दाढ़ी बनवाते दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा है कि कुछ नहीं बचता है!
नाई अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिन भर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा बचे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा "कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां कर रहे हैं. नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने अपने हाथों से काम करने वालों से उनकी अपनी दुकान, घर और यहां तक कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं."
उन्होंने कहा, "आज जरूरत है आधुनिक समाधानों और नई योजनाओं की, जिससे आय बढ़े और बचत घरों में वापस आए और, एक ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और कड़ी मेहनत का हर कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए."
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर शेविंग करवाई और उनके जीवन के संघर्ष को करीब से समझा।
— Congress (@INCIndia) October 25, 2024
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने सभी के स्वाभिमान और अरमान छीन लिए हैं।
हमें साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है,… pic.twitter.com/MTWfbnMrsl
पहले भी रायबरेली में नाई की दुकान पर कटवाए थे बाल
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले भी कई बार कुलियों, मोचियों और नाइयों के साथ इस तरह की कई बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, वह बाल कटवाने और दाढ़ी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नाई की दुकान पर गए थे. वीडियो में, उन्हें नाई से उसके काम करने के घंटों और उसने यह हुनर कहां से सीखा है, के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है.