Rahul Gandhi Visited Poha Shop: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागपुर में अचानक राम जी श्याम जी पोहे वाले के पास पहुंचकर वहां पोहा बनाया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान एक लड़की ने उनसे सवाल पूछा कि वे हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं.


राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे यह एहसास हुआ कि जितना सरल आदमी होता है, उतना ही अधिक लाभकारी होता है." उन्होंने कहा कि यह सफेद रंग उनकी यात्रा और संदेश का प्रतीक है, जो साधारणता और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान दर्शाता है.


संविधान के महत्व पर क्या बोले राहुल गांधी?


इस बातचीत के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने संविधान के महत्व पर सवाल उठाया. राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा, "भारत का संविधान केवल एक किताब नहीं है, बल्कि यह हिंदुस्तान के ज्ञान, अंबेडकर जी, फूले जी, और बुद्ध भगवान की सोच का प्रतिनिधित्व करता है." उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो कौन करेगा. साथ ही, राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि रोजगार सृजन के लिए देश में उत्पादन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.






'महाराष्ट्र की कंपनियां गुजरात जा रही हैं, यह एक बड़ा मुद्दा'


राहुल गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र की कई बड़ी कंपनियां गुजरात जा रही हैं, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में महाराष्ट्र के एयरपोर्ट और पोट्स को ले लिया गया है, जबकि महाराष्ट्र में इनका निर्माण रुक गया है.


उन्होंने इसे एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर घट रहे हैं और यह राज्य की आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर रहा है. राहुल गांधी ने पोहेवाले के समर्थन में कहा कि उनकी मेहनत को पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि जब किसी को हुनर होता है, तो उसे सहारा मिलना चाहिए. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Election 2024: जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश