नई दिल्लीः संसद की रक्षा कमेटी में आज बड़ा विवाद हो गया. बोलने से रोके जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा कमेटी की बैठक से वॉक आउट कर दिया. राहुल के साथ कमेटी के बाकी दो और कांग्रेस सदस्यों ने भी वॉक आउट कर दिया.


राहुल गांधी ने किया वॉक आउट


सूत्रों के मुताबिक कमेटी की बैठक में राहुल गांधी कह रहे थे कि आपलोग आर्मी वालों के कपडों की तो बात करते हैं पर इन्फ्रास्ट्रक्चर की नहीं करते. तब डिफेन्स कमेटी के चेयरमैन जुएल ओरांव ने रोका और कहा कि मैं चेयरमैन हूं, जब मैं आपको बोलने को कहूं आप तब हीं बोलें. राहुल गांधी इसपर नाराज़ हो गए और राहुल समेत कांग्रेस सांसदों ने वॉक आउट कर दिया.


कमेटी के चेयरमैन ने बोलने से रोका


कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी ज़रूरी बात की तरफ ध्यान आकर्षित कर रहे थे और उन्हें जानबूझकर हीं कमेटी के चेयरमैन ने बोलने नहीं दिया, ऐसे में कमेटी की बैठक में शामिल रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया था.


राहुल ने की सेना के लिए बेहतर हथियार की मांग


दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद की रक्षा कमेटी में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लद्दाख मुद्दे पर बोलते हुए सेना के लिए बेहतर हथियारों की मांग करते हुए उपनी बात रखी थी, जिस पर समिति के अध्यक्ष जुएल ओरांव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस पर नाराज हो कर राहुल गांधी ने वॉक आउट कर दिया.


इसे भी पढ़ेंः
Baba Ram Singh Suicide: किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी, राहुल बोले- मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है


किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी